रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!
9 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वन डे औऱ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। उंगली की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच से बाहर हुए बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे , इंग्लिश टीम के खिलाफ ही होने वाली वन डे औऱ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
पढ़ें: युवराज के रिसेप्शन में पहुंचकर धोनी ने युवी को दिया ये खास तोहफा, जरूर जानें
भारत-इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत क्रिसमस की छुट्टियों के बाद अगले साल 15 जनवरी से होगी। पहला मैच पुणे में खेला जाएगा और 3 वन डे के बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी होगी।
बीसीसीआई ने बुधवार को जानकरी दी थी कि मुंबई टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद लगने से अंजिक्या रहाणे की तर्जनी उंगल में गहरी चोट आई है।
VIDEO: बीच मैदान पर कोहली हुए फिर से खफा, इस बार जडेजा के साथ लिया पंगा
खबरों के अनुसार “ रहाणे ने कहा है कि उनकी उंगली को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। इस चोट के चलते रहाणे अपने होमग्रांउड में अपना पहला टेस्ट में भी नहीं खेल पाए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बाद रहाणे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिनपर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर होने का खतरा है।
VIDEO: लाइव मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अंपायर को दे मारी गेंद, हुआ बड़ा हादसा