भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को झटका, पाक का बड़ा दिग्गज बाहर

Updated: Thu, Jun 01 2017 16:13 IST

1 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ 4 जून को होने वाले महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाक टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज घुटने में चोट के कारण चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ होने वाले इस मैच से बाहर हो सकते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि 31 वर्षीय रियाज के बाएं घुटने के ऊपर की मांसपेशियों में चोट आई है। हालांकि पाकिस्तानी टीम के प्रवक्ता ने कहा है कि वहाब की चोट को लेकर घबरानें वाली कोई बात नहीं है। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को उनके फिट होने की उम्मीद है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

आपको बता दें कि वहाब बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले वॉर्मअप मैच में खेले थे और उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की थी। लेकिन इसके बाद वह टीम के प्रैक्टिस सेशन  में हिस्सा नहीं ले सके। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ दूसरा वॉर्मअप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले वहाब का फिटनेस टेस्ट होगा और उसते नजीतों के बाद उन्हें खिलानें को लेकर फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले विस्फोटक बल्लेबाज उमर अकमल को खराब फिटनेस के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें