न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा- हमारे खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का सफाया कर दिया

Updated: Mon, Nov 01 2021 17:01 IST
Image Source: AFP

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ एक तरफा जीत हासिल की। इससे लेकर न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को कहा है कि उनके खिलाड़ियों को पता था कि उन्हें सुपरस्टार्स से भरी भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने इस बात की खुशी जताई है कि उनके खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का पूरी तरह सफाया कर दिया।

टी-20 वर्ल्ड कप के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ट्रेंट बोल्ट (3/20) और ईश सोढ़ी (2/17) ने जबरदस्त गेंदबाजी की, जिस वजह से न्यूजीलैंड भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी।

न्यूजीलैंड की सटीक गेंदबाजी के कारण भारत 20 ओवरों में 110/7 ही बना पाया, जिसे कीवीयों ने 33 गेंद रहते मैच को आसानी से जीत लिया। इस दौरान, भारत के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गैरी स्टीड ने कहा, जब आप भारत जैसी बड़ी टीम के साथ खेलते हैं, तो आपको गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करनी पड़ती है। जिससे उन पर दबाव डाला जा सके। इससे आपको मैच में आगे होने की बढ़त मिल जाती है। वैसे ही पहली पारी में हमारे गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की। जिससे हमें फायदा हुआ।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें