VIDEO: इंजमाम को IPL से हुई 'जलन', कहा-ICC किधर सोया हुआ है; कंप्लेन करो इनकी'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने आईपीएल के बहाने आईसीसी पर निशाना साधा है। इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पिछले कुछ वक्त से मैंने यह महसूस किया है कि पाकिस्तान की टीम जहां भी जा रही है, उसे मुख्य खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। जब हम अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका गए तो उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए भेज दिया।'
इंजमाम उल हक ने आगे कहा, 'पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलनी है लेकिन उन्होंने अपने 7-8 खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए भेद दिया। ये मेरे लिए हैरान करने वाली बात कि यह कैसे हो रहा है। हाल के इंग्लैंड दौरे में भी, कैंप में COVID-19 के कारण पूरी इंग्लैंड टीम बदल गई और उन्होंने अपनी B टीम खिलाई।'
इंजमाम उल हक ने कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम को उचित अभ्यास नहीं मिल रहा है क्योंकि उन्हें मुख्य खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। आईसीसी क्या कर रहा है? वे क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को नहीं बल्कि पर्सनल लीग को महत्व दे रहे हैं। यह इंटरनेशनल क्रिकेट को नीचा दिखाने जैसा है। अगर आप पूरा सीक्वेंस देखें तो यह सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा है।'
इंजमाम उल हक ने कहा, 'हमें श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ ही उचित क्रिकेट खेलने को मिल रहा है। पीसीबी आईसीसी से शिकायत क्यों नहीं कर रहा है? इस मामले पर क्यों खामोश है ICC, सो रहा है क्या? निजी लीगों को ज्यादा अहमियत देने वाले खिलाड़ियों पर कार्रवाई करे आईसीसी।'