'टीम इंडिया के आक्रामक तेवरों से पता चलता है कि उन्हें WTC फाइनल हारने का कितना दुख है'
India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा। टीम इंडिया द्वारा किए गए इस शानदार प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने रिएक्ट किया है। इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया की आक्रामकता को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार से जोड़कर देखा है।
इंजमाम उल हक ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'मैच के दौरान टीम इंडिया के आक्रामक तेवरों से पता चलता है कि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने का कितना दुख है। उस मैच में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और वहां पर आक्रामकता की कमी थी लेकिन इस मैच में उन्होंने पूरा अग्रेसन दिखाया।"
इंजमाम उल हक ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद से भारत का बॉडी लैंग्वेज एकदम बदल गई। अब वह आक्रामकता के साथ क्रिकेट खेलते हैं। पिछले 1-2 सालों में टीम इंडिया में यह बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने टीम में चार तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर का चयन किया जो एक पॉजिटिव साइन है। उन्होंने इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में साफ संदेश दे दिया है कि वो अटैकिंग क्रिकेट ही खेलने वाले हैं।'
बता दें कि नॉटिंघम की हरी पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज के दम पर मेजबान टीम की पहली पारी 183 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये वहीं मोहम्मद शमी के खाते में 3 विकेट आए। दूसरा दिन भारत के लिए काफी अहम है। अगर वो 300 - 350 रन बना देते हैं तो फिर ये टेस्ट मैच भारत के पक्ष में मुड़ जाएगा।