मुंबई , 16 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस ने चोटिल तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिलने को लीग के मौजूदा 11वें संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
Advertisement
मिलने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में थे। आईपीएल में अपने दोनों सीजन में उन्होंने 9.83 की इकोनमी और 44.25 की औसत से 4 विकेट लिए हैं।
मिलने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 40 वनडे और 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। मिलने अब मुंबई की टीम के लिए खेलेंगे जहां वह 20 नंबर की जर्सी पहनेंगे।
मुंबई की टीम 11वें संस्करण में लगातार तीन मैच हार चुकी है। उसका अगला मुकाबला मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।