IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग XI

Updated: Wed, Oct 14 2020 19:18 IST
DC vs RRDC vs RR

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 30वें मैच में बुधवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें जब इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से मात दी थी। अब राजस्थान की कोशिश उस हार का बदला लेने की होगी।

इस सीजन में दिल्ली सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। पूर्व चैंपियन राजस्थान सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में सातवें नंबर पर है।

टीमें:

राजस्थान रॉयल्स : बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें