CSK को ज्यादा फेरबदल की जरूरत नहीं, मैंने 39 साल की उम्र तक खेला था IPL: आशीष नेहरा

Updated: Fri, Oct 30 2020 12:44 IST
Ashish Nehra

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 का सीएसके (CSK) का सफर ठीक नहीं रहा। इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली वह पहली टीम है। आईपीएल की इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई न की हो। सीएसके टीम के खराब प्रदर्शन पर लोगों द्वारा टीम के खिलाड़ियों की उम्र को लेकर बातचीत की जा रही है। ऐसे में पूर्व सीएसके के खिलाड़ी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

आशीष नेहरा ने कहा, 'हमने आईपीएल में देखा है, लोग सीएसके के खिलाड़ियों की उम्र को लेकर बातचीत कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि टीम के खिलाड़ी 30-35 के हैं जो गलत है। हमने पहले भी देखा है कि सीएसके टीम क्या करने में सक्षम हैं। यह सिर्फ एक सीजन है और मुझे उम्मीद है कि हम अगले सीजन में फिर से पुरानी सीएसके टीम को देखेंगे।'

नेहरा ने आगे कहा, 'एमएस धोनी को पता है कि इस बुरे वक्त को अपने पक्ष में कैसे करना है। हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जो मानसिक रूप से मजबूत है। मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। जब आप क्वालीफाई नहीं करते हैं तो दुख होता है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम फिर से एमएस धोनी और उसी पुराने सीएसके को देखेंगे।'

आशीष ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता अगले साल होने वाले आईपीएल के दौरान टीम में कोई बड़ा फेरबदल होगा। 30-35 ज्यादा उम्र नहीं है। मैंने 39 साल की उम्र तक आईपीएल खेला था। और अगर एक तेज गेंदबाज के रूप में, मैं 39 साल की उम्र तक खेल सकता हूं, तो वह भी अधिक समय तक खेल सकते हैं। हो सकता है कि शेन वॉटसन न नजर आएं लेकिन हमें अब भी अगले साल उनकी मौजूदगी की उम्मीद है। इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि वे इसे बहुत अधिक फेरबदल करेंगे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें