आईपीएल 2020 के ओपनिंग सरेमनी को लेकर आई बड़ी खबर, यहां होगा भव्य उद्घाटन

Updated: Thu, Oct 24 2019 15:58 IST
twitter

24 अक्टूबर ! आईपीएल 2020 के लिए एक बड़ी खबर आई है। इस बार आईपीएल 2020 का ओपनिंग सरेमनी क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया को दी जा सकती है। क्लब ऑफ इंडिया आईपीएल 2020 के ओपनिंग सरेमनी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ऐसे में उम्मीद है कि कुछ ही समय में स्टेडियम का भी ऐलान हो जाएगा जहां आईपीएल 2020 का ओपनिंग सरेमनी किया जाएगा। वैसे कयास लग रहे हैं कि मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ही ओपनिंग सरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम होगा।

गौरतलब है कि पिछले साल आईपीएल ओपनिंग सरेमनी नहीं की गई थी। ओपनिंग सरेमनी से रद्द करने के बाद जो पैसे थे उसे पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दे दिया था।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन दिसंबर 2019 को होने वाला है। इस बार खिलाड़ियों का ऑक्शन 2019 कोलकाता में होगा। 

ऐसे में इस बार ओपनिंग सरेमनी भव्य होने की उम्मीद है। हो सकता है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री आईपीएल ओपनिंग सरेमनी में तड़का लगाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें