IPL 2021: 3 खिलाड़ी जो जोफ्रा आर्चर की जगह हो सकते हैं राजस्थान रॉयल्स में शामिल

Updated: Mon, Aug 09 2021 16:32 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी जहां पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

हालांकि दूसरे चरण से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक जबरदस्त झटका तब लगा जब टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी में चोट के आईपीएल सहित टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स को कोई ना कोई खिलाड़ी चाहिए जो आर्चर की जगह लेकर उनकी भरपाई कर सके। एक नजर डालते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो सकते हैं।

डेविड विली - इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली राजस्थान रॉयल्स की जगह पर टीम के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वो गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट लगाने में भी माहिर है। इससे पहले विली को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से खेल चुके हैं। उनके टी-20 रिकॉर्ड की बात करे तो उन्होंने अभी तक 200 मैच खेलते हुए कुल 193 विकेट चटकाए है और बल्लेबाजी में 2906 रन बनाने का कारनामा किया है।

टाइमल मिल्स - इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को साल 2017 में आरसीबी ने 12 करोड़ में खरीदा था लेकिन उसके बाद वो आईपीएल में नजर नहीं आए। मिल्स एक टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं और वो तेज से तेज और धीमी से धीमी गेंद फेंकने में माहिर है। राजस्थान रॉयल्स के लिए ये गेंदबाज यूएई के पिचों पर अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

वनिन्दू हसरंगा - श्रीलंका के स्टार स्पिन ऑलराउंडर वनिन्दू हसरंगा ने पिछले कुछ मैचों में श्रीलंका के लिए बेहतरीन काम किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह गेंदबाज आने वाले सीजन में तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। उन्होंने अभी तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 21 मैच खेलते हुए 33 विकेट चटकाए है और यूएई की पिचों पर एक बड़े हथियार साबित हो सकते है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें