IPL: आंद्रे रसेल ने किया खुलासा, बताया आउट होने के बाद क्यों बैठे थे सीढ़ियों पर

Updated: Sat, Apr 24 2021 17:35 IST
Image Source: Twitter

IPL 2021: सीएसके के साथ खेले गए मुकाबले के दौरान केकेआर के हरफनमौला बल्लेबाज आंद्रे रसेल का तूफान आया था। रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हारे-हराए मैच में जान फूंक दी और 22 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में आउट होने के बाद रसेल को निराशा में डूबे हुए सीढ़ियों पर बैठे हुए देखा गया था। रसेल सीढ़ियों पर क्यों बैठे इस सवाल का जवाव उन्होंने दिया है।

केकेआर के शो में बातचीत के दौरान आंद्रे रसेल ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा भावुक हो गया था और मुझे नहीं पता था कि मैं इस तरह से आउट होने ड्रेसिंग रूम में जाकर अपने सभी साथियों का सामना कैसे करूंगा। मुझे पता था, काम पूरा नहीं हुआ है, और मैं टीम को जीत दिला सकता था। इसलिए मुझे लगता है कि उस वक्त भावनाएं उमड़ पड़ी थीं।'

आंद्रे रसेल ने आगे कहा, 'जब मैं क्रीज पर हूं तब आप जानते हैं कि सब कुछ संभव है। मैंने इसे बहुत बार किया है। फैंस को पता था कि मैं क्या कर सकता हूं। जब 20 गेंदों में 100 रन की जरूरत हो तब भी 20 छक्कों की संभावना होती है कौन जानता है कि आगे क्या होने वाला है।'

बता दें कि रसेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 6 छक्के व 3 चौके लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 245.45 का रहा था। रसेल ने अपना अर्धशतक 21 गेंदों पर पूरा किया था। इस शानदार पारी के दम पर उन्होंने एकतरफा मुकाबले में जान भर दी थी और केकेआर को मैच में वापस लाने का काम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें