जब मालदीव में गिरा बेकाबू Chinese Rocket तो घबरा गए वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई खेमा, देखें अविश्वसनीय VIDEO

Updated: Tue, May 11 2021 17:26 IST
Image Source: Google

कुछ दिनों पहले एक बेकाबू चाइनीज रॉकेट धरती की तरफ बेहद रफ्तार से बढ़ रहा था और फिर वो आखिरकार मालदीव तट के इंडियन ओसियन में गिरा।

जब ये रॉकेट समुंद्र में गिरा तब पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम और उसके स्पोर्ट स्टाफ मालदीव के उसी तट के कुछ दूरी पर थे। आईपीएल खत्म होने के बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभी मालदीव में ही है और टीम के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सहित टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने रॉकेट के गिरने की आवाज सुनी जिसे सुनकर उन्हें ऐसा लगा कि बहुत कही बहुत ही बड़ा और भयंकर धमाका हुआ है।

वॉर्नर ने बताया कि जैसे ही वो रॉकेट मालदीव के तट में गिरा तो सुबह के करीब 5:30 बजे उनकी सभी की नींद खुल गई।

वॉर्नर ने कहा," हमने उस धमाके को सुबह के 5:30 बजे के आसपास सुना। एक्सपर्ट का कहना है कि वो असल में रॉकेट गिरने की आवाज नहीं बल्कि वातावरण में रॉकेट की वजह से जो क्रैक हुआ वो उसकी आवाज थी।'

 

देखें रॉकेट गिरते हुआ वीडियो -

बता दें कि जो रॉकेट मालदीव में गिरा उसे चाइना से स्पेश स्टेशन ने 29 अप्रैल को को छोड़ा गया था। 23 टन का वह रॉकेट धरती पर कही भी गिर सकता था और अगर वो किसी आबादी वाले एरिया में गिरता तो नुकसान बहुत बड़ा होता। लेकिन यह काफी अच्छी हुआ कि वो समुंद्र में जा गिरा और किसी भी इंसान को उससे थोड़ा भी नुकसान नहीं हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें