IPL 2021: सर्जरी के बाद कैसे हैं जोफ्रा आर्चर?, गेंदबाज ने खुद शेयर की टूटे हाथ की तस्वीर

Updated: Tue, Mar 30 2021 16:29 IST
Image Source: Google

IPL 2021: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चोट के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। वहीं उनके आईपीएल खेलने पर भी संशय बना हुआ है। फिलहाल आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जोफ्रा आर्चर की सर्जरी सफल रही है।

जोफ्रा आर्चर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। स्टोरी में जोफ्रा आर्चर वीडियो गेम खेलते हुए दिख रहे हैं। आर्चर के दाएं हाथ में गर्म पट्टी बंधी हुई है वहीं उनके हाथ में वीडियो गेम का रिमोर्ट भी है। आर्चर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह 2 हफ्ते बहुत ज्यादा लंबे होने वाले हैं।'

वहीं इससे पहले इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एशले जाइल्स ने इस खबर की पुष्टि की थी कि जोफ्रा आर्चर की सर्जरी सफल रही है। एशले जाइल्स ने कहा था कि इस सप्ताह आर्चर के आईपीएल की भागीदारी तय की जाएगी। जोफ्रा आर्चर अगर फिट होते हैं तो इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वह शुरुआती मुकाबलों को मिस करने के बाद राजस्थान की टीम के साथ जुड़ जाएं।

बता दें कि भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले के दौरान जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए थे। चोट के बावजूद वह पांचवे टी-20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे लेकिन मैदान पर उतरने के लिए उन्होंने तीन इंजेक्शन और पेन किलर का सहारा लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें