VIDEO: क्रुणाल पांड्या ने दिखाया घमंड, अनुकुल रॉय के साथ किया खराब बर्ताव

Updated: Fri, Apr 30 2021 13:18 IST
Image Source: Twitter

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने हाल के दिनों में अपने टीम के साथियों के साथ खराब बर्ताव को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मैच के दौरान भी क्रुणाल पांड्या का ऐसा ही रवैया देखने को मिला।

मुंबई के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल पांड्या ने साथी खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव किया है जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। क्रुणाल पांड्या ने डग आउट से मॉइस्चराइज़र मंगवाया और जब अनुकुल रॉय मॉइस्चराइज़र लेकर आए तो क्रुणाल ने उसका इस्तेमाल करने के बाद बड़े ही लापरवाही भरे अंदाज से उसे अनुकुल रॉय की ओर फेंका था।   

अनुकुल रॉय युवा खिलाड़ी हैं और वह अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं क्रुणाल पांड्या उनसे काफी सीनियर हैं ऐसे में जूनियर खिलाड़ी के साथ लापरवाही भरा रवैया सीनियर खिलाड़ी को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है। क्रुणाल पांड्या को खुदसे बस एक सवाल करना चाहिए कि अगर अनुकुल रॉय की जगह कोई सीनियर खिलाड़ी होता तो क्या तब भी वह ऐसा ही बरताव करते?

वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे। मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को बिना किसी परेशानी के 18.3 ओवर में हासिल कर लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें