VIDEO: आईपीएल 2021 की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी, 1 झलक देखने के लिए तरसे फैंस
IPL 2021: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की तैयारी शुरू करने के लिए कल रात चेन्नई पहुंचे। सीएसके के प्रशंसक शहर में उनके आगमन से बेहद उत्साहित थे और इसकी झलक एयरपोर्ट पर देखने को मिली। धोनी को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
धोनी के साथ उनकी पत्नी और बेटी जीवा भी नजर आ रही हैं। सफेद टीशर्ट में धोनी काफी फिट नजर आ रहे हैं। धोनी चुपचाप हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते हैं और अपनी गाड़ी में बैठ जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है और फैंस जमकर इस वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
मालूम हो कि एमएस धोनी आईपीएल की तैयारी के लिए अपने सीएसके टीम के साथियों के साथ एक प्रशिक्षण कैंप में हिस्सा लेंगे। सीएसके की पूरी टीम अगले कुछ दिनों में यूएई के लिए रवाना होगी और सितंबर में आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले एक महीने के लिए वेन्यू पर ट्रेनिंग करेगी।
सीएसके फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने हाल ही में बताया था कि उनकी टीम 14-15 अगस्त के बीच दुबई पहुंचने की योजना बना रहे थे। बीसीसीआई ने भी फ्रेंचाइजी को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में 10 अगस्त के बाद किसी भी वक्त धोनी की सेना यूएई के लिए रवाना हो सकती है।