IPL 2021: पंजाब के खिलाफ गरजता है सुरेश रैना का बल्ला, हैरान कर देने वाला है 'चिन्ना थाला' का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Apr 16 2021 18:14 IST
Image Source: Google

PBKS vs CSK: आईपीएल 2021 के आठवें मैच में आज केएल राहुल की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ है। पंजाब किंग्स की टीम जहां अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है वहीं सीएसके को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

सीएसके की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले को जीतकर आईपीएल 2021 में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। सीएसके को अगर अच्छा खेलना है तो भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना का चलना बेहद जरूरी है। सुरेश रैना का पंजाब किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है। रैना ने पंजाब के खिलाफ 42.84 की औसत से 814 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 151.97 की रही है।

पंजाब किंग्स इस बात को अच्छे से जानती है कि अगर उन्हें धोनी की टीम से पार पाना है तो रैना का विकेट जल्द से जल्द लेना होगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी सुरेश रैना का बल्ला जमकर गरजा था। रैना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रन आउट होने से पहले शानदार फिफ्टी की थी।

बता दें कि पंजाब और सीएसके के बीच पलड़ा हमेशा सीएसके का ही भारी रहा है। पंजाब की टीम ने जहां 9 मुकाबले जीते हैं वहीं सीएसके ने पंजाब के खिलाफ 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मुकाबलों में सीएसके ने पंजाब को हराया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें