VIDEO: मैक्सवेल की फिफ्टी पर विराट कोहली ने पीटी जमकर ताली, दिया मजेदार रिएक्शन
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell) का बल्ला जमकर गरजा है।
ग्लेन मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक सिर्फ 28 गेंदों पर पूरा कल लिया था। मैक्सवेल ने केकेआर के गेंदबाज पैट कमिंस के ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। ग्लेन मैक्सवेल के 50 रन पूरा करने पर विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली डग आउट के बाहर निकलकर मैक्सवेल के 50 पर जमकर ताली बजाते हुए नजर आए थे।
विराट कोहली का रिएक्शन किसी का भी दिल जीत लेगा। चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही थी और कप्तान विराट कोहली और रजत पाटीदार का विकेट जल्दी गिर गया था।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने ना केवल आरसीबी की पारी को संभाला बल्कि तेजी से रन भी बनाया था। मैक्सवेल ने आक्रामक बल्लेबाजी की नुमाइश करते हुए पडिक्कल की मदद से आरसीबी को खतरे से निकालने के साथ ही मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था।