IPL 2021: RCB से हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के रोहित शर्मा, कुछ ऐसे किया रिएक्ट

Updated: Sat, Apr 10 2021 16:21 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने इस मैच में 20 रन कम बनाए और कुछ गलतियां की, जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर ने मुंबई को आईपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में दो विकेट से हराया।

रोहित ने कहा, "मेरे ख्याल से हमने अच्छी कोशिश की और अंत तक चुनौती देते रहे। लेकिन बल्ले से हमने 20 रन कम बनाए। हमने इस मुकाबले में कुछ गलतियां भी की।"

उन्होंने कहा, "लय हासिल करने में समय लग सकता है। टीम में कई नए चेहरे भी हैं और कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं। हमारे पास एक दूसरे को अच्छे से जानने के लिए ज्यादा समय नहीं था।"

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें