ऐसे कैसे खेलोगे IPL 2021?, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिसड्डी साबित हुए सचिन के बेटे अर्जुन
Syed Mushtaq Ali Trophy: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ डेब्यू किया था। इस डेब्यू के साथ ही अर्जुन तेंदुलकर अब आईपीएल 2021 के नीलामी पूल के लिए ‘Eligible’ हो गए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया ऐसे में उनके आईपीएल 2021 में खेलने पर ग्रहण लग सकता है।
अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2020 में बतौर नेट गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम के साथ यूएई गए थे। फैंस को उम्मीद थी कि अर्जुन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अर्जुन ने मुंबई की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2 मैच खेलकर औसत प्रदर्शन किया है।
डेब्यू मैच में अर्जुन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और वह 0 पर रन आउट हो गए। गेंदबाजी में भी वह काफी मंहगे साबित हुए और 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरे मैच में भी अर्जुन बेअसर दिखाई दिए जहां बल्ले से उन्होंने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में 4 ओवरों में 33 रन देकर 1 विकेट लिया।
बता दें कि आईपीएल 2020 का सीजन 10 नवंबर को समाप्त हुआ था। मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2021 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि उनका चहेता खिलाड़ी अर्जुन अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करे।