IPL 2021: पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी में दिखती है पोलार्ड की झलकियां, अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान

Updated: Mon, Apr 05 2021 17:26 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले एक बड़ा बयान दिया है। कुंबले ने पंजाब के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जिसमें वो कीरोन पोलार्ड की झलकियां देखते है।

कुंबले ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि पंजाब में इस साल नीलामी में शामिल किए गए तमिलनाडु के धाकड़ बल्लेबाज शाहरूख खान है।

कुंबले ने पंजाब किंग्स के ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट किए गए वीडियो में कहा," उन्हें देखकर थोड़ी बहुत कीरोन पोलार्ड की याद आती है। जब मैं मुंबई इंडियंस में था तो पोलार्ड नेट में बल्लेबाजी करते हुए काफी खतरनाक दिखते थे। मैं भी जब कभी उन्हें गेंदबाजी करता था तो मैं उनसे यहीं कहा था कि वो जोड़ से सीधा शॉट ना मारे।"

कुंबले ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं यहां पंजाब किंग्स के लिए कोशिश भी नहीं कर रहा हूं। मैं अब थोड़ा बूढ़ा हो गया हूं और इसलिए शाहरूख के सामने गेंदबाजी नहीं कर रहा हूं। बता दें कि शाहरूख खान को पंजाब किंग्स ने 18 फरवरी के हुए आईपीएल नीलामी में शाहरूख को 5.25 करोड़ रूपए में खरीदा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें