कुछ खिलाड़ियों के बाद अंपायर नितिन मेनन ने भी छोड़ा IPL 2021, जानें कारण

Updated: Thu, Apr 29 2021 11:06 IST
Image Source: Google

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के हालात के कारण आईपीएल के 14वें सीजन से खिलाड़ियों के जाने के सिलसिला अभी थमा नहीं था कि इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है।

लेकिन इस बार ये कोई खिलाड़ी या कमेंटेटर नहीं बल्कि अंपायर है। वर्तमान में भारत के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक नितिन मेनन ने आईपीएल 2021 से नीजी कारण का हवाला देते हुए दूरी बना ली है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कल नितिन के घर में उनकी मां और पत्नी दोनों का कोरोनोवायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में उनके छोटे बेटे का ख्याव रखने के लिए कोई नहीं है और ऐसे में इस भारतीय अंपायर ने यह आईपीएल छोड़ परिवार की सेवा करने का फैसला किया है।

अभी 2 दिन भी नहीं हुए जब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी आईपीएल को बीच में ही छोड़कर जा चुके है। अश्विन के घरवाले भी कोरोना की लड़ाई लड़ रहे है और ऐसे में स्पिनर ने उनके साथ रहने के फैसले पर मुहर लगाया।

इसके अलावा खिलाड़ियों की बात करें तो पहले ही एंड्रयू टाई, लियाम लिविंग्स्टोन, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा अपनी-अपनी टीम को छोड़कर आईपीएल से अपना नाम वापस ले चुके है।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें