VIDEO: विराट कोहली हुए आग बबूला, आउट होने के बाद कुर्सी पर निकाला अपना गुस्सा

Updated: Thu, Apr 15 2021 11:48 IST
Image Source: Google

IPL 2021: आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की सेना ने हैदराबाद को 6 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान विराट कोहली को आउट होने के बाद पवेलियन में जाते वक्त विज्ञापन बोर्ड और कुर्सी को बल्ले से मारते हुए देखा गया। विराट कोहली आउट होने से काफी निराश थे और यह बात उनके चेहरे से साफ झलक रही थी।

हालांकि, विराट द्वारा की गई यह हरकत कैमरे द्वारा कैप्चर कर ली गई। 29 गेंदों पर 33 रन बनाने के बाद पूरी तरह से सेट नजर आ रहे विराट कोहली ने जेसन होल्डर की गेंद पर आसानी से अपना विकेट गंवा दिया था। कोहली द्वारा की गई इस हरकत ने डग आउट में बैठे खिलाड़ियों को भी काफी हैरान किया था।

इस घटना के बाद विराट कोहली पर मैच फीस के 15% कटौती का जुर्माना लगाया गया है। मैच रैफरी ने आईपीएल नियमों के उल्लंघन को लेकर लेवल एक के धारा 2.2 के तहत क्रिकेट उपकरणों या फिर मैदान पर रखे उपकरणों पर गुस्सा दिखाने के लिए मैच फीस का 15% काटा है।

मालूम हो कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था जब साल 2016 में आरसीबी के खिलाफ वह ऐसा करते हुए पाए गए थे जिसके बाद उनपर भी जुर्माना लगा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें