अचानक IPL खेलने पर बोले एरोन फिंच-'जब छुट्टी का प्लान बनाता हूं तो कुछ ना कुछ होता है'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलेंगे। यह नौवीं आईपीएल फ्रेंचाइजी होगी जिसे फिंच अपनी सेवाएं देंगे। दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या उनके पास अपने आईपीएल करियर में प्रतिनिधित्व करने वाली हर टीम की जर्सी हैं, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मजेदार जवाब दिया है।
क्रिकेट डॉट कॉम के साथ बातचीत के दौरान सभी टीमों की जर्सी पास में है के सवाल का जवाब देते हुए एरोन फिंच ने कहा, 'अच्छा प्रश्न है। एक टीम है जिसकी शर्ट मिसिंग है लेकिन मुझे याद नहीं आ रही है कि कौन सी टीम है वो।' एरोन फिंच ने यह भी कहा कि उन्होंने आईपीएल के 2022 सीजन के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में ब्रेंडन मैकुलम, जो केकेआर फ्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच हैं उन्हें बता दिया है।
एरोन फिंच ने अपनी पत्नी को भी इसके बारे में सूचित कर दिया है। एरोन फिंच ने ये भी कहा कि हर बार जब उन्होंने अपने परिवार के साथ छुट्टी पर जाने की योजना बनाई तो अंतिम समय में कुछ न कुछ सामने आ जाता है। एरोन फिंच ने कहा, 'मैं अपनी पत्नी के साथ डिनर पर था जब ये खबर मिली।'
एरोन फिंच ने आगे कहा, 'पिछले छह वर्षों में हर बार जब हम छुट्टी की योजना बनाते हैं, तो कुछ न कुछ सामने आ जाता है। जाहिर है, कोविड के साथ हालात थोड़ा मुश्किल बन गए हैं। हर बार जब हमनें छुट्टी की योजना बनाई है तो आखिरी समय में कुछ हुआ है। मेरी पत्नी हैरान नहीं थी इससे लेकिन वो बहुत सहायक थी।'
यह भी पढ़ें: एरोन फिंच ने चुनी अपनी फेवरेट ऑलटाइम XI
बता दें कि आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च 2022 को खेला जाना है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पहले मुकाबले में आईपीएल 2021 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगा।