IPL 2022: पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर ने ठोके अर्धशतक, दिल्ली ने केकेआर को दिया 216 रनों का लक्ष्य
पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली की शुरूआत शानदार रही और पृथ्वी और वॉर्नर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे वॉर्नर ने 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन, वहीं शॉ ने 29 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छक्कों की बदौलत 51 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रन, वहीं निचले क्रम में शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों में नाबाद 29 रन, वहीं अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। जिसकी बदौलत दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवोरों में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह इस सीजन किसी भी टीम द्वारा पहली पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने दो विकेट, वहीं उमेश यादव. आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड