स्लिप में दिखा उड़ता हुआ मैक्सवेल, पकड़ा शुभमन गिल का हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

Updated: Thu, May 19 2022 20:21 IST
Image Source: Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Catch) द्वारा गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में शानदार फील्डिंग देखने को मिली। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने स्लिप में हवाई डाइव मारकर शुभमन गिल (Shubman Gill) का शानदार कैच लपका। गिल 4 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन ही बना पाए।   

हेजलवुड ने चौथे स्टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली, जो पड़कर हल्का सा बाहर निकली। थर्ड मैन एरिया में शॉट खेलने के चक्कर में गिल ने खड़े खड़े बल्ले का चेहरा खोला, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में खड़े मैक्सवेल के दाईं तरफ़ हवा में डाइव मारकर एक हाथ से कैच लपका। 

इसके बाद मैक्सवेल ने मैथ्यू वेड को एलबीडब्लयू आउट कर बैंगलोर को दूसरी सफलता दिलाई।

मैक्सवेल इस सीजन बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी और फील्डिंग से अपना योगदान देने की कोशिश की है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मुकाबले की बात की जाए तो गुजरात ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।  दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव देखने को मिला है। गुजरात में अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्यूसन, वहीं बैंगलोर की टीम में मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें