GT vs PBKS - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Tue, May 03 2022 12:22 IST
GT vs PBKS Cricketnmore

आईपीएल 2022 का 48वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर काबिज़ है, वहीं पंजाब किंग्स 8वें नंबर पर संघर्ष कर रही है।

GT vs PBKS:  मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, 03 मई 2022
समय -  भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह - डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी, मुंबई 

GT vs PBKS Match Preview

गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ियों अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। रिद्धिमान साहा ने सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआती दी है। हालांकि शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हो रहे हैं। राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस के लिए गेम चेंजर साबित हुए हैं।  

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों ने भी सटीक गेंदबाज़ी की है। गेंदबाज़ी लाइनअप एक दूसरे को बैक करता नज़र आया है। पिछले मैच में प्रदीप सांगवान ने भी शानदार बॉलिंग की थी। 

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ी ने फैंस को काफी निराश किया है। शिखर धवन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने पावरहिंटिग से प्रभावित किया है। लंकाई बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे ने भी मिडिल ऑर्डर ने ठीक ठाक बल्लेबाज़ी की है, लेकिन इन तीन खिलाड़ियों के अलावा बाकी कोई भी बल्ले से प्रभावित नहीं कर सका है।

पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ों से बेहतर काम किया है। अर्शदीप सिंह ने इकोनॉमिक गेंदबाज़ी की है। वहीं कगिसो रबाड़ा ने लगभग हर मैच में एक ना एक विकेट जरूर चटकाया है। राहुल चाहर ने भी अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है। 

GT vs PBKS कौन होगा, किस पर भारी?

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की तुलना की जाए तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ज्यादा बैलेंस नज़र आ रही है। यही वज़ह है इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम फेवरेट रहेगी।

GT vs PBKS Head-to-Head:

कुल - 01
गुजरात टाइंटस - 01
पंजाब किंग्स - 00

GT vs PBKS  टीम न्यूज

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

GT vs PBKS संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

पंजाब किंग्स - मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

GT vs PBKS Fantasy XI:

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज- शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, डेविड मिलर
ऑलराउंडर- लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया
गेंदबाज- राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, राशिद खान, मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें