शमी ने नहीं चलने दी हार्दिक की मनमानी, कहा- 'शांत रहो, अभी पूरा मैच पड़ा है'

Updated: Tue, Mar 29 2022 15:43 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 में 28 मार्च को खेले गए चौथे मुकाबले में फैंस को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का कहर देखने को मिला। शमी ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ पावरप्ले में ही तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत की नींव रख दी थी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले में ही मोहम्मद शमी के तीन ओवर करवा दिए और उनका ये फैसला काफी फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि शमी ने हर ओवर में एक विकेट लिया।

शमी जिस तरह से गेंदबाज़ी कर रहे थे उस समय उन्हें खेल पाना लगभग नामुमकिन था ऐसे में हार्दिक पांड्या ने सोचा कि वो शमी का चौथा ओवर भी करवा लें लेकिन जब वो शमी के पास चौथे ओवर का प्रस्ताव लेकर पहुंचे तो शमी ने अपने कप्तान की बात सिरे से नकार दी।

मैच के बाद शमी ने खुलासा किया और कहा, 'हार्दिक पांड्या ने मुझसे पूछा कि क्या मैं लगातार अपने चौथे ओवर में भी गेंदबाजी करना चाहता हूं, मैंने उससे कहा कि शांत रहो, अभी पूरा मैच पड़ा है।' ज़ाहिर है कि शमी काफी थक गए थे और वो चाहते थे कि हार्दिक उनका एक ओवर अंत के लिए बचा कर रखें। इस मैच में मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे लेकिन राहुल तेवतिया की आतिशी पारी की बदौलत गुजरात की टीम ने मैच को आखिरी ओवर में जीत लिया और टूर्नामेंट का विजयी आगाज़ किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें