बेयरस्टो ने बिना टिकट के दिखाया अश्विन को सिनेमा, 'कैरम बॉल' का दिया जवाब, देखें VIDEO

Updated: Sat, May 07 2022 17:08 IST
Jonny Bairstow

IPL 2022 PBKS vs RR: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में PBKS के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपने बल्ले से टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट होने से पहले बेयरस्टो ने 56 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो शानदार लय में नजर आ रहे थे और जिस तरह से उन्होंने अश्विन की गेंदों का सामना किया वो देखने लायक था।

आर अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज हैं ऐसे में उनपर दबाव बनाने के लिए बेयरस्टो ने खास रणनीति बनाई। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर जो अश्विन ने 90.3kph की स्पीड से फेंकी उसपर बेयरस्टो ने शानदार प्लेसमेंट से रन बनाए। बेयरस्टो ने बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच के अंतर को विभाजित किया।

बेयरस्टो ने ठीक सही समय पर अश्विन की कैरम बॉल को पढ़ा और खूबसूरत रिवर्स-स्वीप खेलकर चौका जड़ दिया। वहीं अगर मैच की बात करें तो पंजाब के कप्तान मंयक अग्रवाल ने टॉस जीता और पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

यह भी पढ़ें: ब्रेंडन मैकुलम ने चुनी ऑलटाइम XI, 4 मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को दी जगह

पंजाब किंग्स की टीम ने पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन पर ही भरोसा जताया और टीम में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायशवाल को करुण नायर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल पंजाब किंग्स के 10 मैच में 10 अंक हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स के 10 मैचों में 12 अंक हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें