VIDEO : ना हाथ में बॉल, ना बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर, फिर भी फालतू में गिराई बिलिंग्स ने बेल्स

Updated: Sat, Apr 23 2022 18:07 IST
Cricket Image for VIDEO : ना हाथ में बॉल, ना बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर, फिर भी फालतू में गिराई बिलिंग (Image Source: Google)

आईपीएल 2022 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसल ने विकेटों की झड़ी लगाते हुए 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। इस मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन इस दौरान सैम बिलिंग्स भी लाइमलाइट में आ गए। 

ये घटना 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटित हुई जब डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे और सुनील नारायण गेंदबाज़ी कर रहे थे। पांचवीं गेंद पर मिलर ने बैकफुट पर सिंगल ले लिया लेकिन जब अंपायर्स की नज़र स्टंप्स पर गई तो एक बेल गिरी हुई दिखी और ऐसा लगा शायद मिलर हिट विकेट हो गए हैं लेकिन तभी अंपायर्स ने थर्ड अंपायर का रुख करने का फैसला किया।

जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा तो यहां पर दिखा कि विकेटकीपर बिलिंग्स ने अपने हाथ से बेल गिराई थी। गेंद बिलिंग्स के हाथ में नहीं थी लेकिन उन्होंने बेल्स गिराकर अपना और अंपायर्स का समय बर्बाद किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस बिलिंग्स को भी ट्रोल कर रहे हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो गुजरात से ज्यादा केकेआर के लिए जीत ज्यादा जरूरी होगी। लेकिन अगर गुजरात की टीम जीती तो वो पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर से टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज़ श्रेयस अय़्यर की टीम के लिए जीत बेहद जरूरी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें