लिविंगस्टोन ने जड़ा 117 मीटर लंबा 'मॉन्स्टर' छक्का, मंयक अग्रवाल के 'होश फाख्ता', देखें VIDEO
IPL 2022 GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2022 के 48वें मैच को मंयक अग्रवाल की टीम पंजाब ने 8 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में पंजाब गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक खेल के हर डिपार्टमेंट में गुजरात की टीम पर भारी पड़ी। वहीं इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं।
लियाम लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। वहीं मोहम्मद शमी की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल इतिहास के सबसे लंबे छक्के में से एक जड़ दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने शमी द्वारा फेंके जा रहे 16वें ओवर की पहली गेंद को बाउंड्री लाइन पहुंचा दिया।
शमी की 134.7kph की गेंद इन-एंगल लेंथ बॉल थी लिविंगस्टोन ने अपना फ्रंट लेग आगे किया और अपने बल्ले को डीप स्क्वायर लेग पर जोर से घुमाया और गेंद 117 मीटर पार चली गई। मालूम हो कि अब तक आईपीएल 2022 की ये सबसे लंबा छक्का भी है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों के साथ क्यों नहीं खिंचवाते फोटो? मोहम्मद रिजवान ने दिया जवाब
वहीं अगर मैच की बात करें तो गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। पंजाब ने दो विकेट खोकर 144 रनों के टारगेट को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। शिखर धवन 62 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं पंजाब के गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके।