IPL 2022: लखनऊ ने केकेआर को 75 रनों से हराया, आवेश और होल्डर बने जीत के हीरो

Updated: Sat, May 07 2022 23:15 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हरा दिया है। इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुए। लखनऊ के लिए आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं।

इससे पहले, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। 

लखनऊ के लिए डी कॉक ने 50 रन बनाए, वहीं दीपक हुड्डा ने 41 रनों की पारी खेली। हालांकि क्रुणाल पांड्या ने बल्ले के साथ काफी धीमी पारी खेली और 27 गेदों पर 25 रन ही बना सके। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने विस्फोटक अंदाज में 28 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान उनका स्ट्राइकरेट 200 का रहा। टीम के लिए अंतिम ओवर्स में जेसन होल्डर ने भी 4 गेंदों पर 2 छक्को की मदद से 13 रन बनाए। जिसके दम पर लखनऊ ने 20 ओवरो में केकेआर के खिलाफ 177 रनों का टारगेट सेट किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने दो सफलताएं हासिल की। वही टिम साउथी, शिवम मावी और सुनील नरेन को भी एक-एक विकेट मिला।

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उन्होंने अपने 3 विकेट पावरप्ले के दौरान ही गंवा दिये। इस दौरान बाबा इंद्रजीत(0), एरोन फिंच(14) और श्रेयस अय्यर(6) पवेलियन लौटे।

टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद टीम को जीत के पार ले जाने की जिम्मेदारी मीडिल ऑर्डर की थी, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे और रन रेट के प्रेशर में एक के बाद एक विकेट गंवाते रहे। नितीश राणा ने 11 गेंदों पर 2 रन बनाए। वहीं फॉर्म में दिख रहे रिंकू सिंह 10 गेंदों पर सिर्फ 6 रन ही बना सके।

हालांकि इसी बीच आंद्रे रसेल ने टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ करते हुए 19 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 45 रन जरूर बनाए लेकिन वह पर्याप्त नहीं थे और ये कैरेबियाई बल्लेबाज़ भी आवेश खान के खिलाफ आउट होकर पवेलियन लौट गया। इसी के साथ सुनील नरेन ने भी 22 रनों की पारी खेली। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ लखनऊ के गेंदबाज़ों के आगे थोड़ी देर भी टिक नहीं सका। 

वानखेड़े के ग्राउंड पर लखनऊ के सामने केकेआर की पूरी टीम मज़ह 101 रनों के स्कोर पर सिमट गई। टीम के 8 बल्लेबाज़ दो अंको तक का स्कोर नहीं बना सके। लखनऊ के लिए आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट चटकाएं। वहीं मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें