IPL 2022: 8 करोड़ के गेंदबाज़ ने नेट्स पर की वापसी, मुंबई इंडियंस ने भी शेयर किया प्रैक्टिस का VIDEO
Mumbai Indians IPL: इस साल आईपीएल का आगाज़ 26 मार्च से होना है, जिसके लिए सभी टीम्स ने प्रैक्टिस भी करनी शुरू कर दी है। इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का एक वीडियो शेयर किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।
आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस (MI) ने इस साल मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि ये इंग्लिश गेंदबाज़ पूरे आईपीएल सीज़न के लिए ही उपलब्ध नहीं रहेगा। दरअसल, बीते समय में जोफ्रा कोहनी के चोट के कारण काफी परेशान रहे हैं जिस वज़ह वो क्रिकेट से भी दूर हैं, लेकिन अब आर्चर अपनी चोट से उभरते और मैदान पर वापसी करते दिख रहे हैं। इसी बीच अब उनका प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे मुंबई इंडियंस ने भी शेयर किया है।
मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट से जोफ्रा की बल्लेबाज़ी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें आर्चर बल्ले से साथ कुछ शॉट्स लगाते नज़र आ रहे हैं। मुंबई की टीम आर्चर को प्रैक्टिस करता देख काफी खुश होगी, क्योंकि उन्होंने आर्चर पर लंबे समय के लिए बड़ा दांव खेला है। वहीं दूसरी तरफ इस गेंदबाज़ ने भी मुंबई के साथ जोड़कर काफी खुशी जताई थी और हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलिंग करते हुए प्रैक्टिस का वीडियो भी शेयर किया था।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बात करें अगर आईपीएल की तो इस साल आईपीएल का आगाज़ चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाला है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अपने सीजन की शुरूआत 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी।