IPL 2022: 170 विकेट चटकाने वाले लसिथ मलिंगा को राजस्थान रॉयल्स ने बनाया तेज गेंदबाजी कोच

Updated: Fri, Mar 11 2022 15:11 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। मलिंगा पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने चार बार टीम को खिताब जिताने में अहम रोल निभाया  

मलिंगा मौजूदा समय में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 122 आईपीएल मैच 170 विकेट दर्ज है। मलिंगा पूरे आईपीएल करियर के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा ही रहे। 

बता दें कि राजस्थान की टीम में नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा ,ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 मार्च को खेलेगी। टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। सैमसन के अलावा राजस्थान ने जोस बटलर औऱ युवा यशस्वी जायसवाल को भी रिटेन किया था। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्टार स्पिनर्स को अपने साथ जोड़ा था। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर, रैसी वान डर डुसैं, जिमी नीशम और डेरिल मिचेल भी टीम का हिस्सा हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें