IPL 2022: चेन्नई और केकेआर के बीच होगा पहला मैच, खेले जाएंगे 12 डबल हेडर, देखें पूरा शेड्यूल

Updated: Mon, Mar 07 2022 08:56 IST
IPL 2022: चेन्नई और केकेआर के बीच होगा पहला मैच, खेले जाएंगे 12 डबल हेडर, देखें पूरा शेड्यूल (Image Source: BCCI)

IPL 2022 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन में चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता को फाइनल में हराकर अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता था। वहीं पहली बार आईपीएल खेल रही नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी।

इस सीजन का पहला डबल हेडर 27 मार्च को होगा, जिसमें दोपहर में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स औऱ मुंबई इंडियंस के बीच बेबोर्न स्टेडियम में, वहीं दूसरा मैच पंजाब किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे।

पूरे सीजन में कुल 12 डबल हेडर खेले जाएंगे, जिसमें छह डबल हेडर शनिवार को औऱ छह रविवार को खेले जाएंगे। दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से वहीं शाम के मैच 7.30 बजे से खेले जाएंगे।  फाइनल मुकाबला 29 मई को खोला जाएगा और प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान बाद में किया जाएगा। 

लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच में होगा।  65 दिन के अंदर सीजन में 70 लीग स्टेज के साथ प्लेऑफ के चार मुकाबले खेले जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें