'ये मैक्सवेल का हनीमून कब खत्म होगा', RCB की जीत के बाद मैक्सवेल पर भड़के फैंस

Updated: Thu, Mar 31 2022 17:18 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइटराईडर्स (KKR) को तीन विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। हालांकि, केकेआर ने 129 रनों के लक्ष्य को भी आरसीबी के लिए मुश्किल बना दिया था। इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में आरसीबी के पसीने छूट गए और अगर आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने छक्का और चौका ना लगाया होता तो ये जीत भी आरसीबी से दूर रह जाती।

आखिरी पलों में मिली इस जीत के बाद भी फैंस आरसीबी से नाखुश हैं और अब फैंस ग्लेन मैक्सवेल को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं। आरसीबी की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने तो अपनी भड़ास निकालते हुए यहां तक लिखा कि आखिर ये ग्लेन मैक्सवेल का हनीमून कब खत्म होगा।

गौरतलब है कि मैक्सवेल ने हाल ही में भारतीय मूल की विनी रमन से शादी की है और इसी के चलते वो अभी तक आईपीएल से दूर थे, मगर अब मैक्सवेल ने खुद ये कहा है कि वो शादी की सारी रस्में करने के बाद अब आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं जिसका मतलब ये है कि अब फैंस को मैक्सवेल आरसीबी के लिए एक बार फिर से खेलते हुए दिखने वाले हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हालांकि, मैक्सवेल की गैरमौजूदगी फैंस का गुस्सा भड़काने का काम कर रही है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से आरसीबी और मैक्सवेल को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें