IPL 2022,Qualifier 1: राजस्थान को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, डेविड मिलर ने ठोका तूफानी पचास

Updated: Wed, May 25 2022 00:43 IST
Image Source: Twitter

डेविड मिलर (David Miller) के तूफानी अर्धशतक के दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) नेस मंगलवार (24 मई) को कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहली बार टूर्नामेंट खेल रही गुजरात की टीम लीग स्टेज के दौरान पॉइंट्ल टेबल में पहले नंबर पर थी और अब उसने पहली बार में ही फाइनल में प्रवेश कर लिया है।  पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने तीन गेंद बाकी रहते हुए तीन विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रन वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंद में 47 रन बनाए। इसके अलावा अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 20 में 28 रन बनाए।

गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या (1/14), साई किशोर (1/43), मोहम्मद शमी (1/43) और यश दयाल (1/46)  ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा आउट होकर परवेलियन लौट गए। इसके हाद जवाब में शुभमन गिल (21 रन पर 35) मैथ्यू वेड (30 रन पर 35 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद डेविड मिलर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के निए नाबाद 106 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। मिलर ने 38 गेंदों में तीन चौकों औऱ पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68  रन बनाए। वहीं पांड्या ने 27 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए।

राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट (1/38) और ओबेड मैककॉय (1/40) ने एक-एक विकेट चटयकाया। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

संक्षिप्त स्कोर : 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स 188/6 (जोस बटलर 89, संजू सैमसन 47, हार्दिक पांड्या 1/14) 19.3 ओवर में गुजरात टाइटंस से 191/3 से हार गए (डेविड मिलर 68 नाबाद, हार्दिक पांड्या 40 नाबाद, ट्रेंट बोल्ट 1/38) 7 विकेट से।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें