विराट के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था, मुझे खेल के प्रति उनका जूनून पसंद है: क्रिस गेल

Updated: Sun, Mar 26 2023 18:13 IST
Image Source: IANS

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने की सराहना की है और खेल के प्रति उनके जूनून की तारीफ की है।

गेल के हवाले से जियोसिनेमा ने कहा, हमारी आपस में शानदार यादें हैं। उन पलों को मैं हमेशा याद रखता हूं। मैदान के बाहर उनके डांस मूव भी, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। मैं उन पलों को भी संजो कर रखता हूं।

उन्होंने कहा, विराट के साथ बल्लेबाजी शानदार थी। मैं खेल के प्रति उनका जूनून पसंद करता हूं। आपको उन्हें इसका श्रेय देना होगा। वह इसे अपने प्रदर्शन के साथ दिखाते हैं।

सात वर्षों तक गेल आरसीबी में थे और इस दौरान उन्होंने और विराट ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायीं।

गेल ने साथ ही कहा, यह केवल चौकों और छक्कों की बात नहीं थी। विकेट के बीच हमारी दौड़ भी शानदार थी।

सात वर्षों तक गेल आरसीबी में थे और इस दौरान उन्होंने और विराट ने विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायीं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें