IPL 2023: धोनी और रहाणे इतिहास रचने के करीब, आईपीएल 2023 के फाइनल में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Sat, May 27 2023 19:57 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 (IPL 2023) इस समय अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल कल डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें आखिरी बार आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 में भिड़ी थी जहाँ चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हार का स्वाद चखा दिया था।

सीएसके और जीटी दोनों आईपीएल में अभी तक चार बार एक-दूसरे से भिड़े है। इस दौरान गुजरात का पलड़ा भारी रहा है उन्होंने 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि चेन्नई एक ही मैच जीत सकी है। देखना ये दिलचस्प रहेगा कि क्या चेन्नई 5वीं बार ट्रॉफी जीत पाएगी यह गुजरात लगातार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएगी। 

दोनों ही टीमों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद मुकाबले में उतरेगी। शुभमन गिल इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने 16 मैचों में 60.78 की औसत और 156.43 की शानदार स्ट्राइक रेट से 851 रन बना चुके है। वो इस सीजन में तीन शतक जड़ चुके हैं। गेंदबाजी में, मोहम्मद शमी ने 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा रखा है। वहीं दिग्गज बल्लेबाज राशिद खान ने 27 विकेट लिए हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 मैचों में क्रमशः 625 और 564 रन बनाकर शानदार फॉर्म दिखाई। वहीं चेन्नई चाहेगी कि दोनों गुजरात के खिलाफ फाइनल में एक बार फिर अपने बल्ले की धार दिखाए। वहीं मिडिल आर्डर में शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी सभी जब भी जरूरत पड़ी तो उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी विभाग में तुषार देशपांडे ने 21 और जडेजा ने 19 विकेट अपने नाम किये है। हालांकि तुषार काफी महंगे साबित हुए है। इस फाइनल मैच में दौरान कई खिलाड़ी कई रिकॉर्ड्स बना सकते है। तो आज हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है। 

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने है तो उन्हें 6 बड़ी हिट लगानी होगी। 

अजिंक्य रहाणे टी20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने से केवल 61 रन दूर हैं। इस समय उनके नाम 5939 रन दर्ज है। 

हार्दिक पांड्या (148) को टी20 में 150 विकेट लेने के लिए दो विकेट चटकाने की जरुरत है। 

अंबाती रायडू (496) टी20 क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने से चार चौके कम हैं।

एमएस धोनी (349) को आईपीएल में 350 चौके लगाने के लिए एक चौके की जरूरत है।

रवींद्र जडेजा (98) कैश-रिच लीग में 100 छक्के पूरे करने के लिए दो बड़ी हिट की जरुरत है। 

गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद शमी (48) को 50 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट चाहिए।

राशिद खान (46) को गुजरात टाइटन्स के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए।

शुभमन गिल (44) गुजरात टाइटंस के लिए 50 छक्के पूरे करने से छह हिट दूर हैं।

रवींद्र जडेजा (192) को लीग में 200 चौके पूरे करने के लिए आठ चौकों की जरूरत है।

धोनी 11 आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

धोनी (249) अपने 250वें आईपीएल मैच में खेलने से एक मैच दूर हैं।

एमएस धोनी (180) को आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए 70 रनों की आवश्यकता है।

शुभमन गिल (851) को आईपीएल में 900 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने के लिए 49 रनों की जरूरत है।

गिल (851) को आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 123 रनों की जरूरत है।

अल्जारी जोसेफ (99) को टी20 में 100 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट चाहिए।

मोहित शर्मा (147) को टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है।

दीपक चाहर (149) टी20 मैचों में 150 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर हैं।

डेवोन कॉनवे (95) को आईपीएल में 100 चौके तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की जरूरत है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

मोहित शर्मा (99) आईपीएल में 100 मैच खेलने से केवल एक मैच दूर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें