IPL 2023: माइकल ब्रेसवेल का डबल धमाल, 1 ओवर में ही 2 बल्लेबाजों को किया ढेर, देखें VIDEO

Updated: Thu, May 18 2023 20:19 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 65वें मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंद से अपनी चमक बिखेरी। उन्होंने एक ही ओवर में हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपनी टीम को दोहरी सफलता दिलाई। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। 

ब्रेसवेल ने 5वें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शार्ट डाली। अभिषेक ने इस गेंद पर कट खेला लेकिन गैप नहीं ढूंढ पाए और कवर पॉइंट पर खड़े महिपाल लोमरोर ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। ब्रेसवेल ने इसके बाद तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर ऑफब्रेक डाली। वहीं राहुल त्रिपाठी ने इस गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की और शार्ट फाइन लेग पर खड़े हर्षल पटेल ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। 

आपको बता दे कि अभिषेक और राहुल त्रिपाठी पहले विकेट के लिए सिर्फ 27 (25) रन ही जोड़ सके। अभिषेक ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से सिर्फ 11 रन ही बनाये। वहीं राहुल ने 12 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन का योगदान दिया। हैदराबाद ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 49 रन का स्कोर खड़ा किया था। 

टीमें 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकल्प: दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव

Also Read: IPL T20 Points Table

सनराइजर्स हैदराबाद के विकल्प: मयंक मारकंडे, टी नटराजन, विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, अकील होसेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें