दिल्ली को आत्ममंथन करने की जरूरत : रिकी पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया है कि आईपीएल 2023 में लगातार तीसरी हार झेलने के बाद दिल्ली की टीम को आत्ममंथन करने की जरूरत है। दिल्ली को यहां अपने तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों शनिवार को 57 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मैच में राजस्थान ने चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि दिल्ली 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें अभी लम्बा सफर तय करना है। मैं किसी पर उंगली नहीं उठा सकता क्योंकि मैंने इन लड़कों को ट्रेनिंग और तैयारी करते देखा था। उनकी मेहनत अच्छी थी, ट्रेनिंग बढ़िया थी लेकिन यह सब कुछ मैदान पर परिणाम के रूप में नहीं दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा, हमें एक समूह के रूप में आत्ममंथन करना होगा। मैं खिलाड़ियों को इस बारे में सोचने के लिए छोड़ता हूं। हम इसका अगले दिन हल निकाल सकते हैं लेकिन हमें इसे जल्दी करना होगा। तीन मैच हो चुके हैं और कोई जीत नहीं। आप इससे ज्यादा खराब शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते।
शनिवार के मैच में पहले ओवर ने ही दिल्ली और राजस्थान के बीच सारा अंतर पैदा कर दिया था। यशस्वी जायसवाल ने खलील अहमद के ओवर में पांच चौके जड़े। ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली की पारी की पहली दो गेंदों पर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय को पवेलियन की राह दिखा दी थी।
पोंटिंग ने कहा, पहले दो मैचों में हम शुरूआत में बिना कोई विकेट खोये 40 रन तक पहुंच गए थे लेकिन पॉवरप्ले के बाद हमने विकेट गंवाए। यहां स्थिति बिलकुल अलग थी। हम पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा बैठे और उसके बाद मुकाबले में नहीं लौट पाए।
दिल्ली का अगला मुकाबला मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस से होगा जिसमें डेविड वार्नर एंड कंपनी के पास वापसी करने का मौका रहेगा।
दिल्ली की गेंदबाजी में भी मारक क्षमता की कमी दिखाई दे रही है। पोंटिंग ने कहा, आप पहले दो ओवर देखें। उन्होंने आठ चौकों की मदद से 32 रन बना लिए थे। इससे पता चलता है कि हमारा गेंदबाजी से भी प्रदर्शन काफी खराब था और इनके साथ बल्लेबाजी के दो ओवर जोड़ें तो क्रिकेट में मैच जीतना काफी मुश्किल है।
दिल्ली का अगला मुकाबला मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस से होगा जिसमें डेविड वार्नर एंड कंपनी के पास वापसी करने का मौका रहेगा।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से