विराट के साथ संजू और रोहित भी हैं रेस में... जाने किसका कटेगा प्लेऑफ का टिकट; समझें पूरा गणित

Updated: Sun, May 21 2023 13:00 IST
विराट के साथ संजू और रोहित भी हैं रेस में... जाने किसका कटेगा प्लेऑफ का टिकट; समझें पूरा गणित (Image Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में अब यहां से सिर्फ एक और टीम ही प्लेऑफ में जा सकेगी। जहां एक तरफ प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक टिकट बचा है, वहीं इसके लिए तीन टीमों ने दावेदारी पेश कर रखी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की।

लीग स्टेज में बचे हैं इतने मुकाबले

आईपीएल 2023 के लीग स्टेज का आज आखिरी दिन है। यानी रविवार (21 मई) को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आज दोपहर के मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (3:30 PM) की टीम आमने-सामने होगी। वहीं शाम के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (7:30pm) की टीम आपस में भिड़ेगी।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के लिए जीत जरूरी

आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीमें अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है। मुंबई और बैंगलोर के लिए जीत काफी जरूरी है। अगर MI और RCB अपना-अपना मुकाबला जीत जाती है तो ऐसे में प्लेऑफ का टिकट उसे मिलेगा जिसके पास बेहतर नेट रन रेट होगा और वह टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। मुंबई इंडियंस को बैंगलोर से बेहतर नेट रन रेट करने के लिए कम से कम सनराइजर्स को 79 रन से हराना होगा।

मुंबई इंडियंस कैसे पहुंच जाएगी प्लेऑफ में?

अगर आज मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है, तो उसके पास 16 अंक होंगे। वहीं गुजरात टाइटंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पराजित करती है तो ऐसे में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में होगी और आरसीबी आईपीएल से बाहर हो जाएगी।

क्या होगा अगर हार जाए मुंबई और बैंगलोर?

अगर आज मुंबई इंडियंस और बैंगलोर दोनों ही टीम अपने-अपने मैच गंवा देती है, तो ऐसे में बैंगलोर अपने नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ में जगह बना लेगी। 

हालांकि इसी बीच अगर आरसीबी गुजरात के खिलाफ पहले बैटिंग करके 180 रन बनाती है और गुजरात इस टारगेट को 19.3 ओवर में हासिल कर लेती है या गुजरात बैंगलोर के सामने 180 रन रखती है तो ऐसे में उन्हें गुजरात टाइटंस को 174 या उससे कम स्कोर पर रोकना होगा। अगर ऐसा कुछ होता है तो राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में होगी और मुंबई के साथ बैंगलोर भी आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएगी।

अगर बेनतीजा रहा मुंबई और हैदराबाद का मैच?

अगर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच किसी कारणवश नहीं हो पाता तो ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

अगर बेनतीजा रहा बैंगलोर और गुजरात का मैच?

अगर बैंगलोर और गुजरात का मुकाबला बेनतीजा रहता है और मुंबई इंडियंस अपना मैच जीत जाती है तो ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।

क्या होगा अगर नहीं हो पाए ये दोनों ही मैच?

Also Read: IPL T20 Points Table

अगर आज यह दोनों ही मैच किसी कारणवश नहीं हो पाते तो ऐसे में आरसीबी की टीम सीधा अपने नेट रन रेट के कारण आईपीएल 2023 में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें