IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने की मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में इस तेज गेंदबाज को किया शामिल

Updated: Wed, Mar 20 2024 22:06 IST
IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने की मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में इस तेज गेंदबाज को किया शामिल (Image Source: Google)

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IndianPremierLeague 2024) के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) की घोषणा की है। शमी की हाल ही में अपनी दाहिनी एड़ी की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई है और वर्तमान में वह ठीक हो रहे हैं। इसी वजह से वो आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए है। वहीं मुंबई इंडियंस ने दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) के रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के U19 वर्ल्ड कप स्टार क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को टीम में शामिल किया है। 

गुजरात ने संदीप को उनके बेस प्राइस 50 लाख में अपने साथ जोड़ा है। मदुशंका चोट के कारण टाटा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने हाल ही में खत्म हुए ICC U19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को रिप्रेजेंट किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वह 50 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। मुंबई ने मदुशंका को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 4.6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। 

आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने अपने बयान में कहा कि, "गुजरात ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में संदीप वॉरियर को नामित किया।  जबकि मुंबई इंडियंस ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए दिलशान मदुशंका को रिप्लेसमेंट के रूप में में क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया। अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने हाल ही में अपनी दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए सफलतापूर्वक सर्जरी कराई है और वर्तमान में ठीक हो रहे हैं। उनके रिप्लेसमेंट, संदीप वॉरियर ने अब तक 5 आईपीएल मैच खेले हैं और 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में जीटी में शामिल होंगे।"

गुजरात आगामी सीजन में अपना पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। ये मुंबई का भी इस सीजन में पहला सीजन होगा। गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल और मुंबई की कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे। 

आईपीएल 2024 के लिए गुजरात का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान मान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, संदीप वॉरियर, स्पेंसर जॉनसन।

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड, क्वेना मफाका। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें