IPL 2024: SRH की जीत में चमके हेड- शाहबाज़ और नटराजन, DC को 67 रन से चखाया हार का स्वाद

Updated: Sat, Apr 20 2024 23:18 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (Travis Head)- शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) के अर्धशतकों और टी नटराजन (T Natarajan) की शानदार गेंदबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हरा दिया। दिल्ली की तरफ से 22 साल के जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। 

ये हैदराबाद की 7 मैचों में 5वीं जीत है और उन्हें 2 में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।  वहीं दिल्ली की बात की जाए तो उनकी ये 8 मैचों में 5वीं हार है। वो सिर्फ 2 मैच ही जीत सके है। वो सातवें पायदान पर खिसक गए है। हैदराबाद की तरफ से पारी का 19वां ओवर करने आये नटराजन ने 3 विकेट लिए और कोई रन नहीं दिया। हैदराबाद ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में हेड की जगह वॉशिंगटन सुंदर और दिल्ली ने खलील अहमद की जगह पृथ्वी शॉ को खिलाया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 का विशाल स्कोर टांगा। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 89(32) रन ट्रैविस हेड ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। शाहबाज़ अहमद ने नाबाद 59(29) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा ने 46(12) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए। 

नितीश रेड्डी ने 37(26) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। हेड और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 131 (38) रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। शाहबाज़ और नितीश ने 5वें विकेट के लिए 67 (47) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। कुलदीप यादव दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 19.1 ओवर में 199 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। मैकगर्क ने 18 गेंद में 5 चौको और 7 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 15 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। ये आईपीएल में तीसरी सबसे तेज अर्धशतक है। कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। 

Also Read: Live Score

अभिषेक पोरेल ने 22 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। मैकगर्क और पोरेल ने तीसरे विकेट के लिए 84 (30) रन जोड़े। इस साझेदारी में मैकगर्क ज्यादा हावी रहे। टी नटराजन ने हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। मयंक मारकंडे और नितीश 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें