IPL 2024: MI ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की तरफ से इन खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

Updated: Wed, Mar 27 2024 19:16 IST
IPL 2024: MI ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की तरफ से इन खिलाड़ियों का होगा डेब (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 के आठवें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच रोहित का आईपीएल में 200वां मैच है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वहीं हैदराबाद ने दो बदलाव किये है। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। 

मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस के समय कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यह अच्छा ट्रैक लग रहा है, पिछले गेम में हम मजबूत थे। ठीक से योजना नहीं बनाई, जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। अभी 13 मैच बाकी हैं, हमें सही चीजें करते रहने की जरूरत है। हम पॉजिटिव हैं और चुनौती का इंतजार कर रहे हैं। बस सभी खिलाड़ियों के साथ समय बिताने की कोशिश कर रहा हूं। उन्हें बेहतर तरीके से जानना। टीम में एक बदलाव किया है, ल्यूक वुड की जगह गया।

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, "अच्छा विकेट लग रहा है. ज्यादा परेशान नहीं। यह कठिन टूर्नामेंट है, क्राउड और हालात से मदद मिलेगी। टीम में कुछ बदलाव हुए है। मार्को यानसेन की जगह ट्रैविस हेड की वापसी हुई है। नटराजन चोटिल है इसलिए उनकी जगह जयदेव उनादकट आये है।"

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट। 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका। 

हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव। 

Also Read: Live Score

मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें