IPL 2024: RCB के कप्तान फाफ ने दीपक चाहर की बिगाड़ी लाइन, जड़ दिए एक ही ओवर में 4 चौके

Updated: Fri, Mar 22 2024 20:42 IST
IPL 2024: RCB के कप्तान फाफ ने दीपक चाहर की बिगाड़ी लाइन, जड़ दिए एक ही ओवर में 4 चौके (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने दीपक चाहर के एक ओवर में 4 चौके जड़ते हुए उनकी लाइन और लेंथ बिगाड़ दी। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये दीपक ने पहली गेंद फाफ को आउटसाइड ऑफ स्टंप पर डाली। फाफ ने इस गेंद को मिड ऑफ बाउंड्री की ओर भेज दिया। इसके बाद दीपक ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप की ओर डाली। फाफ ने इस गेंद पर मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से चौका लगा दिया। चौथी गेंद पर फाफ ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका लगा दिया। छठी गेंद पर मिड विकेट पर पुल खेलते हुए फाफ ने इस ओवर का चौथा चौका हासिल किया। इस ओवर में 4 Wd 0 4 4 0 4 कुल 17 रन बनाये। कप्तान फाफ इस मैच में 23 गेंद में 8 चौको की मदद से 35 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए। 

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। 

टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है, यहाँ की परिस्थितियाँ पहले विकेट की तरह हैं। पहली बार यहां वापस आकर, चेन्नई के फैंस को दोबारा देखकर बहुत अच्छा लगा, लेकिन मैं यहां आरसीबी के साथ हूं और उम्मीद है कि हम एक बहुत अच्छी सीएसके टीम पर जीत हासिल कर सकते हैं। वास्तव में अच्छा, हमारे गेंदबाजी रिसोर्सेज अच्छी तरह फिट बैठते हैं। उम्मीद है कि चोटें हमें ज्यादा परेशान नहीं करेंगी। आज रात अल्जारी जोसेफ प्लेइंग इलेवन में आये है, बीच में कुछ स्पिनर आएंगे और चूंकि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, हम देखेंगे कि यह कैसे होता है।"

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। 

RCB के सब्सिट्यूट: यश दयाल, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजय कुमार वैशाख। 

Also Read: Live Score

CSK के सब्सिट्यूट: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मोईन अली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें