IPL 2024: विराट ने चीते जैसे फुर्ती दिखाते हुए मिचेल का पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, देखें video

Updated: Sat, May 18 2024 23:25 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेन्नई सुपर किंग्स के डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को आउट करने के लिए शानदार कैच लपका। बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन का स्कोर बनाया। चेन्नई को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें 201 रन बनाने होंगे। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये दयाल ने दूसरी गेंद लेंथ पर ऑफ स्टंप की ओर डाली। मिचेल ने इस गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से खेलने की कोशिश की। हालांकि वहां खड़े कोहली ने दौड़ते हुए दोनों हाथों से एक शानदार कैच लपका। आउट होने के बाद उन्होंने जिस तरह का जश्न मनाया वो देखने लायक था। मिचेल 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए। 

आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 29 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। कैमरून ग्रीन 17 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शार्दुल ठाकुर ने अपने नाम किये। 

CSK की प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा। 

RCB की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज। 

बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा। 

Also Read: Live Score

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मुकेश चौधरी, शिवम दुबे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें