IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सौंपी सातवीं हार, लेकिन प्लेऑफ की रेस में अभी भी पैट कमिंस की टीम 

Updated: Fri, May 02 2025 23:37 IST
Image Source: BCCI

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Match Report: गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। दस मैच में हैदराबाद की टीम की यह सातवीं हार है और टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को 49 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। अभिषेक शर्मा ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन ट्रैविड हेड (20), ईशान किशन (13) और हेनरिक क्लासेन (23) उनका साथ नहीं निभा पाए, जिसके चलते कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। 

अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। जिसके चलते हैदराबाद की टीम 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी। 

गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट, इशांत शर्मा और गेराल्ड कोइट्जे ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात की शुरूआत शानदार रही और  गिल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 87 रन जोड़े। टीम को पहला झटका सुदर्शन के रूप में लगा, जिन्होंने 23 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। 

इसके बाद गिल और बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। गिल ने 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं बटलर ने 37 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने 3 विकेट. जीशान अंसारीऔर कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें