IPL 2025 Retention Rules: इतने खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी टीमें, ये है BCCI का प्लान!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इस मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी? इस सवाल का जवाब फिलहाल हर भारतीय क्रिकेट फैन जानना चाहता है। खिलाड़ियों को रिटेन करने पर अभी तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कथित तौर पर मौजूदा '3+1' नियम को बनाए रखने के लिए उत्सुक है।
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा नियम को काफी समर्थन मिल रहा है, जो फ्रेंचाइजी को तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने और एक खिलाड़ी को 'राइट टू मैच' (आरटीएम) कार्ड के जरिए सुरक्षित करने की अनुमति देता है और सभी फ्रेंचाइजी रिटेंशन और आरटीएम की संख्या बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।इसके अलावा, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑक्शन आईपीएल का एक अभिन्न अंग है और बहुत अधिक रिटेंशन इसे बेकार की कवायद बना देगा।
क्रिकेटनेक्स्ट के अनुसार एक अनुभवी टीम अधिकारी ने कहा, “रिटेंशन को बढ़ाकर 6 या आठ करना और फिर आरटीएम भी रखना नीलामी को बेकार की कवायद बना देगा। नीलामी ने आईपीएल की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है और इसे कम महत्व देने से लीग को अच्छी सेहत में रखने में मदद नहीं मिलेगी।"
आगामी मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन की संख्या को लेकर फ्रेंचाइजी बंटी हुई हैं लेकिन आखिरी फैसला बीसीसीआई को ही लेना है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई 3+1 फॉर्मुले के साथ जाता है या फिर कोई नई पॉलिसी आती है।
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और कीरोन पोलार्ड जैसे मुट्ठी भर खिलाड़ी ही अपने पूरे आईपीएल करियर में एक ही फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर पाए हैं। हालांकि, बीसीसीआई मौजूदा नीलामी प्रणाली में बड़े पैमाने पर बदलाव किए बिना और शायद ड्राफ्ट सिस्टम या ट्रांसफर विंडो जैसी किसी चीज की ओर बढ़े बिना इस चिंता को दूर नहीं कर पाएगा।