IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से दी मात, विल जैक्स बने जीत के हीरो

Updated: Thu, Apr 17 2025 23:28 IST
Image Source: BCCI

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Match Highlights: विल जैक्स (Will Jacks) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार (17 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। सात मैच में यह मुंबई की तीसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर बनी हुई है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने  18.1 ओवर में  6 विकेट गवाकर जीत हासिल की।  मुंबई के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए विल जैक्स ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके अलावा रयान रिकेल्टन ने 23 गेंदों में 31 रन और रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव ने 26-26 रन का योगदान दिया। 

हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट, ईशान मलिंगा ने 2 विकेट और हर्षल पटेल ने 1 विकेट हासिल किया।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद की शुरूआत ठीकठाक रही और अभिषेक शर्मा ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 59 रन जोड़े। अभिषेक ने 28 गेंदों में 40 रन और हेड ने 29 29 गेंदों में 28 रन बन बनाए।

इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद हैदराबाद की पारी थोड़ी धीमी हुई। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया, जिसकी बदौलत हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मुंबई के लिए विल जैक्स ने 2 विकेट, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह औ हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें