IPL 2025: CSK को धमाकेदार जीत से नहीं हुआ पॉइंट्स टेबल में फायदा, इनके सिर सजी ऑरेंज औऱ पर्पल कैप

Updated: Tue, Apr 15 2025 11:19 IST
Image Source: BCCI

IPL 2025 Points Table after LSG vs CSK Match:चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार (14 अप्रैल) को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। लगातार पांच मैच हार के बाद चेन्नई की टीम की जीत की पटरी पर लौटी है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इसके जवाब में चेन्नई ने 19.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन, कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन और रचिन रविंद्र ने 22 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। 

पॉइंट्स टेबल का हाल

चेन्नई की सात मैच में पांचवीं जीत है, लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर ही बनी हुई है। चेन्नई के चार पॉइंट्स हो गए हैं और सुधार के साथ नेट रनरेट -1.276 हो गया है। वहीं  लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार तीन जीत के बाद हार का मुंह देखना पड़ा है। चेन्नई की सात मैच में तीसरी बार है औऱ आठ पॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है। लखनऊ का नेट रनरेट +0.086 हो गया है। 

ऑरेंज और पर्पल कैप

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास है, जिन्होंने 7 मैच में 357 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिनके बल्ले से 7 मैच में 329 रन आए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप कैप चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद के नाम है, जिन्होंने 7 मैच में 12 विकेट लिए हैं। चेन्नई के खलील अहमद औऱ लखनऊ के शार्दुल ठाकुर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, दोनों ने 7-7 मैच में 11-11 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें